लखनऊ - पार्थ चैरिटेबल सोसायटी के तत्वावधान में सोमवार को राजधानी के रतन खण्ड, कानपुर रोड स्थित पार्क में गरीब बच्चों व महिलाओं के साथ भारत रत्न स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल, भारत के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधान मंत्री की 147 वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनायी गई । कार्यक्रम में लगभग 50 गरीब बच्चे व महिलायें शामिल हुईं जिन्हें पार्थ चैरिटेबल सोसायटी की तरफ़ से पढ़ने के लिए स्लेट वितरित किए गए व मिठाइयाँ भी बाँटी गईं।
कार्यक्रम का संचालन अनिता सिंह राजपूत, अध्यक्ष, पार्थ चैरिटेबल सोसायटी ने की । इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक कर्नल आदि शंकर मिश्र व अरुणा, रेनू एवं शालिनी उपस्थित रहीं ।