नगरीय पीएचसी के स्टाफ को क्वालिटी एशयोरेंस का दिया गया प्रशिक्षण



हरदोई - स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था पॉपुलेशन सर्विसेस इंटेरनेश्नल(पी.एस.आई) इंडिया के सहयोग से शुक्रवार को एक होटल में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों(पीएचसी) पर तैनात स्टाफ का क्वालिटी एशयोरेंस  का अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.  सुशील कुमार ने कहा कि परिवार को नियोजित करने में सरकार द्वारा बास्केट ऑफ च्वाइस की सुविधा उपलब्ध है | जिसमें परिवार नियोजन के  अस्थायी और स्थायी साधन मौजूद हैं | पीएचसी   पर आने वाले लाभार्थियों को स्टाफ उनकी जरूरत के हिसाब से साधन का चुनाव करने में सहयोग करें | उन पर साधन अपनाने का किसी प्रकार का दबाव न डालें |

इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी  डा. अखिलेश बाजपेई  ने बताया कि   सभी नगरीय पीएचसी प्रत्येक माह अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टेंम (एचएमआईएस) पोर्टल पर अपलोड करने से पहले डांटा वैलिडेशन कि बैठक  कर डाटा की गुणवत्ता चेक कर लें एवं  क्वालिटी इम्प्रूवमेंट कमेटी की बैठक प्रत्येक माह करना सुनिश्चित करें | जिला क्वालिटी कन्सलटेंट डा. दिलीप जायसवाल द्वारा काया कल्प एवं क्वालिटी कंट्रोल एवं मेडिकल वेस्ट के निस्तारण से सम्बन्धित जानकारी दी गई |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि महिला आरोग्य समिति की बैठक के दौरान भी परिवार नियोजन साधनों के बारे में चर्चा की जाए | हमें समुदाय को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि लोग स्वयं से इन साधनों को अपनाने के लिए आगे आयें |

पीएसआई–इंडिया के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह ने कार्य शाला की आवश्यकता के बारे में सभी को अवगत कराया | इस अवसर पर शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आसित श्रीवास्तव एवं सभी नगरिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स एवं  फार्मासिस्ट उपस्थित रहे |