संचारी रोगों को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का हुआ संवेदीकरण



  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में संवेदीकरण कार्यशाला  आयोजित
  • व्यापारी  बाज़ार में लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए करेंगे  जागरूक

लखनऊ - संचारी रोगों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की संवेदीकरण कार्यशाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई । संवेदीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता संचारी रोग के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के.बैसवार ने की I

नोडल अधिकारी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों को ख़त्म करने के लिए सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है, इसलिए संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने में भी सभी का प्रतिभाग आवश्यक है I

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने सभी को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी I इसके साथ ही उन्होंने बाज़ार और व्यावसायिक क्षेत्रों में मच्छर पनपने के स्थानों और मच्छरों की रोकथाम पर विस्तार से बताया I उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर एक चम्मच पानी में भी अंडे दे सकता है इसलिए ज़रूरी है कि हम कहीं की पानी इकठ्ठा न होने दें I अगर कहीं पानी इकट्ठा भी है तो पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल डाल दें | हमें मच्छर उत्पन्न करने वाले स्रोतों को पनपने से ही रोकना है | मच्छरों से बचाव के लिए शरीर को पूरी तरह से ढंकने वाले कपड़े पहने और मच्छरदानी का उपयोग करें I प्रतिभागियों से सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्य किया जा रहा है, यदि किसी बाज़ार में आवश्यकता होती है तो विभाग उन सभी जगहों पर भी कार्यवाही करेगा I

व्यापार मण्डल के महामंत्री अमर नाथ मिश्रा ने कहा कि हमारी ओर से मच्छर जनित रोगों को रोकने के लिए पूरा सहयोग किया जायेगा, व्यापारियों द्वारा लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया जायेगा I

बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सोमनाथ सिंह, गोदरेज संचालित पाथ-सी.एच.आर.आई. के  समन्वयक  आशीष कुमार वर्मा, पाथ से सुमित कुमार सिंह और लखनऊ के विभिन्न व्यापार मण्डलों से अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे I