लखनऊ के कनोसा स्कूल में कौशल एवं ज्ञान प्रदर्शनी आयोजित



लखनऊ - स्थानीय फरीदीनगर स्थित कनोसा स्कूल में प्रधानाचार्य सिस्टर रोसी के नेतृत्व में सोमवार को  कौशल एवं ज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि राकेश कुमार - डीआईओएस लखनऊ रहे । सेंट डोमिनिक सेवियो कॉलेज के फादर, सिस्टर जिनिया और जावेद आलम को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी बच्चों ने मॉडल बना कर रखे थे । जूनियर वर्ग का विषय वनस्पति और जीव-जंतु था जहां छात्रों ने जानवरों की संरक्षण को दर्शाया। वरिष्ठ छात्र छात्रों ने भाषाओं के महत्व को भी दर्शाया। इस प्रदर्शनी में बच्चों की क्रिएटिविटी की झलक भी देखने को मिली।

यह प्रदर्शनी हर विषय में छात्रों की रुचि को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी और छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया  एवं सभी बच्चों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर इस प्रदर्शनी को सफल बनाया।

प्रदर्शनी के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।