निक्षय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक



लखनऊ - जनपद के सभी जिला अस्पताल, नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  (पीएचसी) तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 तारीख यानि बृहस्पतिवार को निक्षय दिवस का आयोजन होगा | इसकी तैयारियों को लेकर जिला क्षय रोग केंद्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर.वी.सिंह की अध्यक्षता में बैठक  हुई |

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है | इस संबंध में शासन स्तर से पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं |  उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 फीसद क्षय रोग के लक्षण युक्त मरीजों की बलगम की जांच की जाएगी |

सभी संभावित क्षय रोगियों के लिए जांच और उनके बैठने की व्यवस्था खुले स्थान पर की जाएगी व उनकी एचआईवी और डायबिटीज की जांच कराई जाएगी | बलगम के नमूने लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले स्थान पर कफ कॉर्नर बनाए जाएंगे | इस मौके पर दवाओं के वितरण का भी प्रावधान है | इसके साथ ही टीबी के लक्षण, जांच एवं उपचार संबंधी परामर्श दिया जाएगा |

निजी चिकित्सकों को टीबी नोटिफिकेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और फॉलो अप के प्रेरित किया जाएगा | इसके साथ ही जिला पब्लिक प्राइवेट  समन्वयक द्वारा निजी क्षेत्र के क्षय रोगियों की सूचना निक्षय पोर्टल पर अपडेट नहीं हैं उन्हें भी अपडेट कराया जाएगा |

निक्षय पोषण योजना से संबंधित तकनीकी मसलों को भी हल किया जाएगा एवं  बीच में इलाज छोड़ चुके मरीजों का फॉलो अप कर पुनः इलाज शुरू कराया जाएगा | इसके साथ ही अगर किसी मरीज का खाता नहीं खुला है या खाता संबंधी कोई दिक्कत है तो इस अवसर पर इसका समाधान भी किया जाएगा |

इस दिवस के आयोजन से पहले आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान संभावित क्षय रोगियों का चिन्हीकरण कर रही हैं | वह ऐसे मरीजों की सूची बना रही हैं  जिन्हें दो हफ्ते से ज्यादा खांसी या बुखार हो, वजन में लगातार कमी आ रही हो, भूख न लग रही हो और बलगम से खून आ रहा हो और उन्हें निकटतम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर संदर्भित कर रही हैं | सभी संभावित क्षय रोगियों को आशा कार्यकर्ता द्वारा पहले से ही बलगम कंटेनर उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि मरीज अपने सुबह के बलगम के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आए |

जिला क्षय रोग समन्वयक ने बताया कि  सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर (एसटीएलएस) एवं लैब टैक्नीशियन द्वारा एचआईवी एवं डायबिटीज की जांच से छूटे हुए क्षय रोगी की जांच इस दिन सुनिश्चित की जाएगी | निक्षय पोर्टल के उन क्षय रोगियों, जिनकी दवा के प्रति संवेदनशीलता की जांच नहीं हुई है, सभी रोगियों के पहले से एकत्र किए गए बलगम के नमूनों  को उसी दिन जांच के लिए  प्रयोगशाला भेजा जाएगा| नोडल अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम समन्वयक दिलशाद अहमद को निक्षय पोषण दिवस का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है | यह पूरे कार्यक्रम की निगरानी और रिपोर्टिंग का कार्य करेंगे |

इस मौके पर  अभय चंद्र मित्रा सहित जनपद के सभी  वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक(एसटीएस) वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक (एसटीएलएस) लोकेश कुमार वर्मा,,पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा , सौमित्र मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |