फाइलेरिया मरीजों का रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता प्रबंधन पर अभिमुखीकरण



  • 51 फाइलेरिया मरीजों को प्रदान की गयी एमएमडीपी किट

लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर फाइलेरिया  मरीजों का रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता प्रबंधन(एमएमडीपी) पर अभिमुखीकरण किया गया एवं  एमएमडीपी किट का वितरण  किया गया । इस मौके पर 51 फाइलेरिया मरीजों को किट प्रदान की गयी ।

सीएचसी अधीक्षक डा. अशोक कुमार ने कहा कि  फाइलेरिया मरीज प्रभावित अंगों की समुचित देखभाल के साथ नियमित व्यायाम करें | सोते समय पैरों के नीचे तकिया रखें, पैरों को लटकाकर न रखें | इसके साथ ही प्रभावित अंगों की साफ - सफाई जरूर करें | उन्होंने कहा कि आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा | आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर तीन प्रकार की दवा खिलाएंगी | दवा का सेवन जरूर करें और घर के सदस्यों और आस-पास के लोगों को भी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें |

सहायक मलेरिया अधिकारी सुषमा ने कहा कि सही देखभाल न करने से फाइलेरिया रोगी दिव्यांग हो सकता है और व्यक्ति का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है  | यह बीमारी ठीक तोनहीं हो सकती है, केवल  प्रबंधन ही हो सकता है |

इस मौके पर फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप के 28 सदस्य  उपस्थित रहे | फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सपोर्ट ग्रुप माता शेरा वाली के सदस्य  हरिहरपुर पटसा निवासी 52 वर्षीय खुशीराम का कहना है कि हम अपने अंगों की नियमित साफ सफाई और देखभाल करते हैं | इस बारे में हम अन्य लोगों को भी जागरूक करते हैं | इसके साथ ही हम सभी को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का प्रयास करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से न ग्रसित होने पाए  क्योंकि जानकारी के अभाव में हमने दवा नहीं खाई थी तो  यह बीमारी हुई | दवा खाने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना है,  घर पर ही यह दवा खिलायी जाएगी | इसलिए सभी को यह दवा जरूर खानी चाहिए |

इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आर.के.शुक्ला, हरिशंकर वर्मा, मलेरिया इंस्पेक्टर आश्रिता सिंह, सीएचसी के कर्मचारी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की प्रतिनिधि और फाइलेरिया रोगी मौजूद रहे |