नेशनल पीजी कॉलेज में Q - CLUB द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन



लखनऊ - आज  नेशनल पी.जी.कॉलेज, लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं डॉ रीना श्रीवास्तव नोडल ऑफिसर (सिफ्सा) एवं डा. अर्चना सिंह नोडल ऑफीसर (सिफ्सा) के मार्गदर्शन में यूथ काउंसलिंग सेंटर  Q-Club (SIFPSA) द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला आज समापन हुआ l

ज्ञात हो कि कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ तदोपरांत प्रथम सत्र में दिनांक 26.12.2022 को होने वाले कार्यक्रम का छात्रों के द्वारा रीकैप प्रेजेंटेशन हुआ था l डॉक्टर नीरज आर्य श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग ने हमारे संवैधानिक अधिकारों पर छात्रों को जागरूक करते हुए आर्टिकल 19(1) राइट टू इनफार्मेशन , राइट टू एजुकेशन आर्टिकल 21(A),  राइट टू प्राइवेसी, प्रोटेक्शन अवेलेबल टू लिव इन रिलेशन आर्टिकल 16,राइट टू इक्वल पे फॉर इक्वल वर्क, राइट टू वोट आर्टिकल 326  आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तदोपरांत डॉ रीना श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर सिफ्सा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने हेल्थ सर्विसेज एंड इट्स अवेलेबिलिटी पर छात्रों को जानकारी दी l द्वितीय सत्र में डॉ अर्चना सिंह, मास्टर ट्रेनर ने जेंडर इक्वलिटी की वर्तमान समय में आवश्यकता पर ओपन डिस्कशन छात्रों के मध्य किया ल

प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा बहुत सारी समस्याओं से ग्रसित है और तनाव में जी रहा है  l  इस तरह की समस्याओं को देखते हुए सर्वे के उपरांत सरकार ने बहुत सारी योजनाओं का सूत्रपात किया है l उन्होंने कहा कि इन दो दिवसीय कार्यशाला में आपने जो भी सीखा उसे आत्मसात करते हुए लोगों को जागरूक करिए और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के साथ अपने भविष्य की रचना करिए l

इस दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा भी किए l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रीना श्रीवास्तव ने किया तथा प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के हाथों प्रमाण पत्र के  वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के  चीफ प्रॉक्टर एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफीसर डॉ पी के सिंह, डॉक्टर प्रणति मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए, एनएसएस स्वयंसेवक एवं पियर एजुकेटर उपस्थित  रहे l