- रोजाना शाम चार से छह बजे के दौरान आईसीयू में भर्ती मरीजों की समस्याओं के बारे में करेंगे चर्चा
लखनऊ, 3 अक्टूबर 2020 - किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले.ज. बिपिन पुरी की अनूठी पहल का लाभ अब प्रदेश के 58 जिलों के कोविड एल-2 लेवल के अस्पतालों के मरीजों को मिलेगा । इसके तहत आईसीयू का वर्चुअल राउंड केजीएमयू द्वारा शुरू किया गया है । इसका प्रभारी रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को बनाया गया है । यह वर्चुअल राउंड हर रोज शाम चार से छह बजे के दौरान होगा ।
इस आभासी राउंड (वर्चुअल राउंड) के प्रभारी डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि कुलपति डॉ. बिपिन पुरी की यह अनूठी पहल पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही लाभदायी साबित होगी । इसका शुभारम्भ गांधी जयंती पर कर दिया गया है । डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि वर्चुअल राउंड के द्वारा प्रदेश के सभी 58 कोविड अस्पतालों के आईसीयू में भर्ती रोगियों की समस्याओं के बारे में चिकित्सकों से चर्चा होगी और रोगियों के उपचार के बारे में सुझाव भी दिए जायेंगे । वर्तमान में 58 कोविड अस्पतालों में से 23 में आईसीयू कार्यरत हैं और 14 अस्पतालों में कोविड के गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाता है । दो अक्टूबर को वर्चुअल राउंड में अलीगढ, वाराणसी, कानपुर, नोएडा, हरदोई, प्रयागराज सहित कई जिलों के चिकित्सकों ने भाग लिया और मरीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके उपचार के बारे में भी चर्चा की । इस वर्चुअल राउंड की रिपोर्ट डॉ. सूर्यकान्त ने कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और कुल सचिव डॉ. जे.पी. सिंह को प्रदान की ।