- सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए राशन, साबुन व सैनेटरी नैपकिन का किया वितरण
लखनऊ, 28 अप्रैल-2020 । कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों और कमजोर वर्ग के लोगों और विशेषकर गर्भवती व धात्री महिलाओं की मदद को ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट और एचसीएल फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है । संस्था की तरफ से सोशल डिस्टेंशिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए राजधानी के विनायकपुरम, पुरनिया रेलवे ट्रैक और कटरा पलटन छावनी के सैकड़ों परिवारों में राशन, साबुन, टूथपेस्ट और सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया । वितरण के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा ।
मलिन बस्तियों में संस्था की तरफ से लोगों को पैकेट में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, एक किलो दाल, सरसों का तेल और नमक दिया गया । इन बस्तियों के लोगों ने मुश्किल की इस घड़ी में मदद के लिए संस्था के आगे आने पर आभार जताया है । संस्था की तरफ से इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय भी सुझाये गए । मलिन बस्तियों के लोगों को सुझाव दिया गया कि वह अपने घर पर ही रहें और साबुन-पानी से अच्छी तरह से बार-बार हाथ धोते रहें । बहुत जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें और इस दौरान मास्क, रूमाल या स्कार्फ से मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढककर रखें ।