गोंडा 20 मई 2020 - (सूत्र)- तहसील तरबगंज अंतर्गत ग्रामसभा अकबरपुर में उत्तर प्रदेश जल निगम गोण्डा के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जल सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ | इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश जल निगम के द्वारा ग्राम सभा में पानी की टंकी संरक्षण कार्य शुरू हो गया है l इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोनू मिश्रा के नेतृत्व में आनंद मोहन के साथ गया सिंह , गुड्डू पांडेय, रिंकु , उमेश शंकर मिश्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि भी उपस्थित रहे एवं सर्वेक्षण के उपरांत ग्रामसभा वासिओं को डोर टू डोर स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी l
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोनू मिश्रा (इनसेट में ) ने समस्त सम्मानित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि -जल है तो कल है- हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। अतः जल को बचाएं ।
इसी के साथ उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के संबंध में समस्त ग्राम वासियों से अपील की है कि सभी लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें l मास्क /रुमाल/अंगोछा इत्यादि का प्रयोग करते हुए अपनी सुरक्षा स्वयं करें | अनायास घर से ना निकले बहुत आवश्यक हो तभी घर से निकले l कहीं बाहर से आए तो अपने हाथों को तुरंत सैनिटाइजर या साबुन से अवश्य धुले l साथ ही साथ उन्होंने जो प्रवासी मजदूर गांव में आ रहे हैं उनको 21 दिन होम कोरेंटिन होने की सलाह भी दी है , उन्होंने कहा है की वह 21 दिन अपने घर पर रहे l किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे ग्राम प्रधान से संपर्क कर सकते हैं l