प्रवासी मज़दूरों की मदद को बढ़े हाथ



लखनऊ 23  मई 2020  - आज पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है | ऐसे में बहुत से प्रवासी कामगार देश के विभिन्न हिस्सों से अपने घरों को वापिस लौट रहे हैं | कुछ तो ऐसे हैं कि जो साइकिल ट्रक या पैदल ही अपने घरों को जा रहे हैं | इतनी गर्मी में घन्टों बिना कुछ खाए पीये मीलों का सफ़र तय कर रहे हैं |

ऐसे ही जरूरतमंद लगभग 300 प्रवासी मजूदरों को लखनऊ की अबर फाउंडेशन के वोलिंटर्स भी स्वयं की और परिवार की सुरक्षा के लिए ध्यान रखने वाली जानकारी दे रहे हैं और साथ ही प्रवासियों को मास्क, और सफर में खाना और पानी उपलब्ध करा रहे हैं । इन सबके साथ ही संस्था लखनऊ के कार्यरत विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर प्रवासी मजदूरों की मदद भी कर रही है। संस्था सह निदेशक मनीष शर्मा ने बताया कि संस्था की टीम हाई वे(सीतापुर बाय पास और कानपूर बाय पास) पर प्रदेश में लौट रहे मजदूरो को ये मदद पंहुचा रही है।