लखनऊ 10 जनवरी 2020 - राजधानिवासिओं की हृदयरोग के इलाज के लिए अब लम्बा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा -यह बात शनिवार को गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल सेण्टर में लगी कैथलैब के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि ह्रदय रोग विशेषज्ञ प्रो०मुकुल मिश्रा ने कही।
समारोह के विशिष्ट अतिथि मेयो मेडिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ के ऍन सिंह ने ह्रदय रोगियों के इलाज के लिए स्थापित "मेयो मेडिकल हार्ट केयर सेंटर " के विशेषज्ञों के सम्बोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर होटल हयात इन में आयोजित कार्यशाला में हार्ट केयर सेंटर के चीफ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सत्येंद्र तिवारी ने कहा बेहतर और तत्काल इलाज मुहैय्या कराकर ह्रदय रोग से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।
कार्यशाला के दौरान मेयो मेडिकल सेण्टर के सुधांशु मिश्रा ने बताया की लखनऊ में स्थापित इस हार्ट केयर सेण्टर से न सिर्फ लखनऊ बल्कि प्रदेश के और जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा।
इस कार्यशाला में काफी संख्या में प्रदेश भर से विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।