सीफॉर प्रतिनिधियों ने मनाया कोविड टीकाकरण उत्सव



लखनऊ, 22 फरवरी-2021 । प्रदेश में स्वास्थ्यगत मुद्दों पर कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के प्रतिनिधियों ने सोमवार को कोविड टीकाकरण को उत्सव के रूप में मनाया । टीका लगवाने के बाद आधा घंटा निगरानी कक्ष में बिताने के बाद प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा – ‘हमने निभाई अपनी जिम्मेदारी – अब आपकी बारी ।’ प्रतिनिधियों में टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला । टीका लगवाने के बाद किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई और लोगों ने हर दिन की तरह अपने कार्य पूरे दिन किये । संस्था की नेशनल प्रोजेक्ट लीड रंजना द्विवेदी ने टीका लगवाने के बाद कहा- कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए जब भी जिसकी बारी आए- टीका जरूर लगवाएं । उन्होंने कहा कि भारत में बने टीके की गुणवत्ता इसी से साबित हो जाती है कि आज बहुत से देश इस टीके की मांग कर रहे हैं ।