10 से 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा - निःशुल्क बनाया जायेगा कार्ड



  • गोल्डन कार्ड  अब होगा आयुष्मान कार्ड

लखनऊ , 3 मार्च 2021 - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत योजना  के चयनित लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में 10  से 24 मार्च 2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है | इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं |

आयुष्मान पखवाड़े के संबंध में नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में सभी जन सुविधा केंद्रों ,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। पहले इसके लिए लाभार्थी को 30 रूपये देने पड़ते थे |

एक मार्च  से गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जन सुविधा केंद्र द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है |  इस पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना के  चिन्हित परिवारों का कार्ड निर्गत किया जाएगा । अभियान में लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करने और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

डॉ. अनूप ने कहा- इस पखवाड़े के अंतर्गत आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं द्वारा पात्र परिवारों को एक पर्ची प्रदान की जाएगी जिसमें कैंप स्थल चिन्हित होगा जिसको लेकर  लाभार्थी परिवार को उस स्थल पर जाना होगा तथा लाभार्थी को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य लेकर आना होगा । साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जन सेवा केन्द्रों, निजी अस्पतालों जहाँ भी कैम्प लगाया जाये वहां अधिक से अधिक लोग आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं | एक परिवार के 5 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बन सकता है |
जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप  ने बताया -पखवाड़े के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा  व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा जिसमें निशुल्क कार्ड बनवाने का विशेष उल्लेख किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में लोग कार्ड बनवाएं एवं इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो सकें |