परिवर्तन कालेज के बच्चों को नशा मुक्त अभियान के प्रति किया जागरूक



लखनऊ, 4 मार्च 2021 - नेहरू युवा केंद्र, समाज कल्याण विभाग, लखनऊ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी,शपथ,हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम परिवर्तन कॉलेज न्यू जेल रोड लखनऊ में आयोजित किया गया ।  जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह  के निर्देशन पर यह कार्यक्रम आयोजित किये  गये  । नेहरू युवा केंद्र संगठन के  राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार  के नशे से होने वाली (टी.बी. कैंसर आदि ) बीमारियों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये परिजनों द्वारा नशे का सेवन अगर किया जाता है तो बच्चों व परिवार पड़ने वाले प्रभावों पर भी प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि संगीता शर्मा ने बच्चों को  बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी, बाल विवाह के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया,  सभी बच्चों से अपील की नशे की लत से दूर रहे और पांच अन्य लोगों को भी नशे के प्रति जगरूक करें, जिससे नशे के खिलाफ श्रंखला तैयार हो सके जिससे हमारा देश नशा मुक्त भारत हो सके।

नवीन कुमार ने बच्चों को 1098 के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही यह बताया कि अगर कोई बच्चा नशे का शिकार हो उस से पीछा छुड़ाना चाह रहा हो तो 1098 पर व अगर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 1800110031 नंबर पर सूचना देकर मदद ले सकता हैं, बच्चों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई । परिवर्तन कालेज की प्रधानाचार्या डॉ.स्वेता वर्मा ने नेहरू युवा केंद्र टीम व चाइल्डलाइन टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की कि इसी प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों व स्कूलों में आयोजित किए जाएँ जिससे और  लोग भी जागरूक हो सकें।कालेज के अध्यापक रवीश तिवारी ने बच्चों से कहा कि हम सब सबसे पहले अपने घर से शुरुआत कर उक्त अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं । कार्यक्रम में सुनील सिंह, शत्रोहन लाल अध्यापिका रीना, वर्षा  , स्वयंसेवक  नैंसी सिंह उपस्थित हो कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।