लखनऊ, 17 मार्च 2021 - राष्ट्रीय क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम (एनटीईपी) एवं जीएलआरए इंडिया द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के एआरटीओ श्री अखिलेश कुमार द्विवेदी द्वारा फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया | इस मौके पर एआरटीओ ने कहा- टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है | इसको छुपाना खतरनाक है | जीएलआरए इंडिया क्षय रोग उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० एके चौधरी ने बताया- जीएलआरए इंडिया लगभग 2 साल से लखनऊ में ट्रक ड्राइवर, हेल्पर और संबंध आबादी के बीच टीबी पर काम कर रहा है । जिसके ताहत टीबी बीमारी के लक्षण के बारे में जानकारी देना तथा टीबी के लक्षण मिलने पर उनको तुरंत निशुल्क जांच कराया जाता है।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 127 लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई उनमें से 17 लोगों में टीबी के लक्षण मिले जिनका तुरंत बलगम इकट्ठा करके नजदीकी डीएमसी ईएसआईसी हॉस्पिटल में भेजा गया और एक्सरे भी कराया गया साथ ही किशोरियों और महिलाओं को हाइजिन किट का निःशुल्क वितरण किया गया I
इस अवसर पर एनटीईपी स्टाफ की ओर से एसटीएस अभय मित्रा,अमित यादव, रत्नेश कुमार,एसटीएलएस पंकज मिश्रा, विश्व स्वास्थय संगठन से टीबी कंसल्टेंट डॉ अपर्णा सेन चौधरी और पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डा. वीके सिंह, महिलाओं के लिए हाइजीन कीट बनाने वाली कंपनी केयर फॉर यू की ओर से डॉक्टर दिलीप मिश्रा,स्वाति और जीएलआरए की तरफ से सभी स्टॉफ मौजूद रहा।