डेंगू व मलेरिया जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण



लखनऊ, 25 मार्च 2021 - विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में 1 मार्च से चलाया जा रहा है | इसके तहत बुधवार को अलीगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय में डेंगू एव मलेरिया जागरूकता हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण कार्यक्रम फैमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय एवं गोदरेज के सहयोग से संचालित एम्बेड परियोजना के तहत आयोजित किया गया |
फैमिली हेल्थ इण्डिया एम्बेड के समन्वयक  धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने मच्छरों से होने वाले रोग व उनसे बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि मच्छरों का पनपना रोक कर एवं मच्छरों के काटने से बच कर ही डेंगू, मलेरिया या वेक्टर जनित रोगों से बचाव संभव है ।

उन्होंने बताया कि ड़ेंगू का मच्छर साफ पानी मे अंडे देता है इसलिये घर एवम घरों के आसपास पानी जमा न होने दें | डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें साथ ही पूरी आस्तीन का कपड़ा पहने,  मच्छरों से बचने वाली अगरबत्ती का प्रयोग करें, जहां गड्ढों में पानी जमा होता है उसे मिट्टी से भर कर समतल करा दें । उन्होंने संक्रमित होने की दशा में बताया कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर अपने क्षेत्र की आशा एएनएम अथवा बिहेवियर कम्युनिकेशन चेंज फेसिलिटेटर (बीसीसीएफ़)  से संपर्क करें अथवा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।

धर्मेन्द्र ने बताया आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दस्तक अभियान से जुड़ी हैं और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही हैं | आप लोगों को डेंगू और  मलेरिया  से बचाव के बारे में भी अवगत कराएँ ताकि लोग इन बीमारियों से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और  अपने घर व आस-पास सफाई रखें |

इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कनीज फातिमा  ने फैमिली हेल्थ इण्डिया के एम्बेड परियोजना के पदाधिकारियों को डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण के लिए आयोजित संवेदीकरण कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारी सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता क्षेत्र में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कोविड-19 काल में भी जागरूकता एवं बचाव हेतु सहयोग कर रही हैं अब ये कोविड-19 के जागरूकता के साथ ही साथ संचारी रोग डेंगू एवं मलेरिया पर भी आम-जन हेतु व्यवहार परिवर्तन कराने में सहयोग करेंगी। इस अवसर पर दिव्या पाण्डेय, पर्यवेक्षिका मंजू सिंह, राधा शुक्ला, शकुन्तला देवी, पूनम राय, सीमा जयसवाल, अर्चना सोनकर, बाल महिला चिकित्सालय अलीगंज की प्रधान लिपिक विमला तिवारी सहित 145 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।