अकबरपुर ग्राम सभा के विकास पुरुष मोनू के साथ मतदाता



  • समाज के हर वर्ग के मिल रहे सहयोग से समर्थकों में उत्साह
  • हर कोई चाहता है ऐसा ग्राम प्रधान जो मौके पर आये काम

गोंडा - अकबरपुर ग्राम सभा के पंचायत चुनाव में बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है । यहाँ पर पूर्व प्रधान रहीं मोनू मिश्रा की माता जी के कार्यकाल के दौरान कराये गए विकास कार्यों को देखकर मतदाता एक बार फिर से मोनू मिश्रा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं । जाति-बिरादरी के दायरे से बाहर निकलकर सभी की यही सोच है कि ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व उसी के हाथ में सौंपा जाए जो गाँव की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सके और वक्त जरूरत पर साथ निभाने और मदद को तैयार रहे । इस पैमाने पर वह सिर्फ और सिर्फ मोनू मिश्रा को ही उपयुक्त मान रहे हैं ।

ख़ुशी समय संवाददाता ने ग्राम सभा का बहुत ही बारीकी से जायजा लिया और युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से मिलकर यहाँ के चुनावी समीकरण पर चर्चा की । हमारे संवाददाता ने यहाँ के एक प्रसिद्ध समाजसेवी रिंकू मिश्रा से यहाँ की चुनावी गणित को समझने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि इन पांच  सालों में ग्रामसभा में बहुत से विकास कार्य हुए हैं । मोनू मिश्रा की माता जी ने अपने कार्यकाल में गाँव की हर बुनियादी जरूरतों को समझा और उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया , उसे देखते हुए यहाँ की जनता इस बार भी मोनू मिश्रा के ही पक्ष में खड़ी नजर आ रही है । इसके अलावा मोनू हमेशा हर किसी की मदद को तत्पर रहते हैं जिस कारण लोग उनमें अपना भला देखते हैं और गाँव की बागडोर इसी युवा के हाथों सौंपने की सोच रहे हैं । इसी ग्राम सभा की एक महिला का कहना है कि जब उनका परिवार पिछले साल मुसीबत में था तो मोनू भैया ने ही हरसंभव मदद कर परिवार को संकट से उबारा था तो हम उनके इस एहसान को कैसे भुला सकते हैं ।