- सर्टिफिकेट लेने दो से ज्यादा लोग नहीं जाएंगे साथ
दिल्ली (आईएनआईएस) - चुनाव आयोग (EC) 2 मई को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों पर एक आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि वोटों की काउंटिंग के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा और न ही जश्न मनाया जाएगा। नतीजों के बाद कोई भी उम्मीदवार सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है।
कोरोना के बढ़ते संकट के बीच चुनाव आयोग ने ये सख्त फैसला लिया है।