CM योगी का बड़ा निर्देश- मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में दी जाए प्राथमिकता



लखनऊ (INIS ) - उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पत्रकारों के लिए अलग सेंटर अलॉट किए जाएं और जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर उनके 18 प्लस के परिजनों के साथ फ्री वैक्सीनेशन किया जाए।  

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण से लगातार बड़े स्तर पर प्रभावित पत्रकारों और उनके परिवार के लोगों की गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुन ली है। अब उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन में मीडिया कर्मियों को प्राथमिकता देने का फैसला लिया गया है। इससे पहले पंजाब, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वॉरियर मान लिया है. बिहार में भी वैक्सीन लगाने में पत्रकारों को तरजीह देने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में मीडियाकर्मी और उनके परिजन भी आ चुके हैं. बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी अभी भी कोरोना संक्रमित हैं।  ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडियकर्मियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को यह निर्देश दिया है।