दिल्ली (ख़ुशी समय डेस्क ) - आज हिमंत बिस्वा सरमा के असम के नए मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। गुवाहाटी में बीजेपी विधायकों की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई। अब वह जल्द ही असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इसी के साथ असम के मौजूदा सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को इस्तीफा सौंपा। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे।
माना जा रहा है की NDA की बैठक के बाद बीजेपी राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर असम में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। एवं असम के नए मुख्यमंत्री कल ही शपथ ले सकते हैं।