लखनऊ (आशीष शिवहरे) - उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मीडियाकर्मियों और उनके परिवार को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने के फैसले का नार्थ इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है। सूचना निदेशालय पर सूचना विभाग द्वारा पहले दिन कुल 100 पत्रकारों तथा उनके परिवारजनों का किया गया टीकाकरण किया गया। इस मौके पर ACS सूचना डाo नवनीत सहगल एवं निदेशक सूचना श्री शिशिर जी भी मौजूद रहे।
नार्थ इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (NIJWA ) के प्रेजिडेंट एस एन लाल ने एक प्रेस स्टेटमेंट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रकारों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद मीडियाकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प शुरू हो गए हैं और अब मीडियाकर्मियों को वैक्सीन दी जा रही है। राज्य सरकार के इस फैसले का तमाम मीडिया संस्थानों और मीडियाकर्मियों ने स्वागत किया है।