कोरोना वैक्सीन - 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की भारत बायोटेक को मिली मंजूरी



दिल्ली (ख़ुशी समय दिल्ली डेस्क ) - कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब बच्चों के लिए आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब बच्चों के लिए आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार एक एक्सपर्ट समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए ट्रायल की सिफारिश की।

भारत बायोटेक कंपनी ने जो आवेदन दिया है उसपर काफी विचार-विमर्श करने के बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की इजाजत की सिफारिश की है। वहीं बता दें कि, भारत बायोटेक ने देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई भी शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि भारत में अभी जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लोगों को लगाया जा रहा है।