Covid -19 उपचार हेतु आयुष - 64 का कराया जाएगा निःशुल्क वितरण -डॉ लिपिपुष्पा देबता



लखनऊ - होम्योपैथिक औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा Covid  -19 उपचार हेतु आयुष - 64 का निःशुल्क वितरण का निर्णय लिया गया है। संस्थान की शोध अधिकारी डॉ लिपिपुष्पा देबता  द्वारा बताया गया कि आयुष मंत्रालय ,भारत सरकार की पहल पर कोविड महामारी की रोकथाम एवं लक्षण रहित व कम गंभीर मरीजों के उपचार हेतु होम्योपैथिक औषधि अनुसंधान संस्थान (प्रांगण ), नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ,लखनऊ में आयुष - 64 औषधि का वितरण प्रतिदिन निःशुल्क किया जाएगा। औषधि प्राप्त करने हेतु 7 दिन के अंदर की आर टी पी सी आर / रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट एवं आधार कॉपी की प्रति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी।  

इसके साथ ही डॉ लिपिपुष्पा देबता  ने बताया कि रोगियों के परिजनों हेतु इम्युनिटी बूस्टर (रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु )होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम -30 का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।