महाराष्ट्र में 31 मई तक के लिए बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन



दिल्ली (ख़ुशी समय डेस्क) - महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की चैन तोड़ने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है  । इसके साथ ही जरूरी सेवाओं के लिए दी गई छूट पहले की तरह जारी रहेगी।  माना जा रहा है कि ये फैसला सरकार ने एक बार फिर संक्रमण के केसों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद लिया गया है । लॉकडाउन को लेकर बुधवार को हुई एक अहम बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे 31 मई तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। इस बारे मे अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे।

वहीं महाराष्ट्र में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन भी फिलहाल रोका दिया जाएगा।  अवेलबल वैक्सीन 45 साल से ज्यादा के लोगों को लगाई जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ये जानकारी दी।