AMU पहुंचे सीएम योगी, कोरोना से कई प्रोफेसर्स की मौत के बाद लिया हालातों का जायजा



लखनऊ डेस्क  - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीते 3 हफ्तों में एक के बाद एक कुल 17 प्रोफेसर्स की मौत के मामले को प्रदेश सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। दो दिन पहले एएमयू के वीसी तारिक मंसूर से बातचीत करने के बाद सीएम योगी गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। सीएम ने यहां वीसी समेत तमाम अधिकारियों से बातचीत की और संक्रमित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोरोना की स्थितियों के बीच 3 हफ्ते में 17 फैकल्टी मेंबर्स की जान चली गई है। इसके अलावा 10 से अधिक पूर्व शिक्षकों की भी मौत हुई है। मौत के इन आंकड़ों को देखते हुए वीसी तारिक मंसूर ने दो दिन पहले सीएम योगी से फोन पर बात की थी।सीएम ने प्रशासनिक अफसरों के माध्यम से वीसी को हर संभव मदद का भरोसा दिया था ।