पश्चिम बंगाल में कल से 30 मई तक लॉकडाउन, ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे



नई दिल्ली ( डेस्क ) - पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का प्रकोप थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यहां आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंगाल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। राज्य में कल यानी 16 मई से लॉकडाउन लगेगा और 30 मई तक रहेगा।

बंगाल में 15 दिनों का लॉकडाउन : मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें बंगाल में 16 मई की सुबह 6 बजे से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। आदेश के मुताबिक, इस दौरान बंगाल में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। जैसे- किराने और सब्जी की दुकानों को सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुले रहने की अनुमति होगी। जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे।