- 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
लखनऊ ब्यूरो - कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिय़ा है | राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया दिया गया है। इसी के साथ कैबिनेट ने 3 महीने का राशन देने का भी ऐलान किय़ा है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी |आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी |
उधर, यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फुटकर दुकानदार, रेहड़ी- पटरी वालों को एक हजार रुपये महीना भत्ता और 3 महीने का राशन भी दिया जाएगा | शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ने प्रदेश में 24 मई तक लॉंकडाउन बढ़ाने पर सहमति दे दी |
प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है पर गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार के लिए चिंता का सबब बन गया है इसलिए सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती है |