योगी सरकार ने सभी 75 जिलों में तैनात किया नोडल अफसर, एक सप्ताह तक करेंगे प्रवास



वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार गांवों की ओर अधिक होता देख सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है | सीएम योगी ने इसके लिए सीनियर आईएएस अफसरों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है | प्रदेश में 59 अफसरों को 75 जिलों का नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. यह अफसर एक सप्ताह तक जिले में प्रवास करेंगे |

75 जिलों में भेजे गए 59 नोडल अधिकारी - पूरे प्रदेश में 59 अफसरों को 75 जिलों का नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है। इस लिस्ट में सीनियर आईएएस अफसरों को चयनित किया गया है। लिस्ट में शामिल सभी नोडल अधिकारियों को 15 मई को जनपद में पहुंचकर नियुक्त विभाग को सूचित करना है। सभी जनपदों में तैनात किए गए इन नोडल अधिकारियों को अपने अपने जनपदों में एक सप्ताह तक रहकर कोविड 19 के फैलने की रोकथाम आदि के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।

यह सभी जिलों में एक सप्ताह तक प्रवास करेंगे | यह लोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय सुझाने के साथ सीएचसी व पीएचसी में ऑक्सिजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण करेंगे | एक सप्ताह के निरीक्षण के बाद आकर यह सभी शासन को अपनी रिपोर्ट देंगे |