उत्तर प्रदेश - 20 मई से सभी संस्थानों में शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, बेसिक शिक्षा पर नहीं लागू होगा आदेश



  • 20 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
  • शिक्षण संस्थानों में काफी समय से बंद पड़ी ऑनलाइन कक्षाएं दोबारा शुरू होंगी

लखनऊ  - यूपी में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन और आंशिक कर्फ्यू का सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्व में जारी हुई नियमों में अब परिवर्तन लाने का फैसला लिया है, जिसके चलते अब यूपी के सभी शिक्षण संस्थानों में काफी समय से बंद पड़ी ऑनलाइन कक्षाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।

शनिवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में आई कमी और तेजी से बढ़ते रिकवरी रेट को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र/छात्राओं की सुविधा के लिए आगामी 20 मई से सभी स्तर के शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाओं को दुबारा शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग पर नहीं लागू होगा।