दिल्ली (डेस्क ) - रूस की बनाई कोरोना वैक्सीन स्पुनिक वी की दूसरी खेप भारत पहुंच गई है। रविवार को हैदराबाद में वैक्सीन का दूसरा जत्था उतारा गया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह वैक्सीन जल्द ही बाजारों में मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि रूस की बनाई इस वैक्सीन की करीब डेढ़ से दो लाख खुराके भारत को मिल गई हैं। स्पूतनिक वी की डेढ़ खुराके पहले ही भारत को मिल चुकी हैं।
स्पुतनिक वी दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान में योगदान देने वाला और भारत में इस्तेमाल होने वाला पहला विदेशी निर्मित टीका बन गया है। हैदराबाद में स्पुतनिक वी के साथ टीकाकरण शुक्रवार से शुरू हुआ और 1 मई, 2021 को भारत में वैक्सीन के पहले बैच का आगमन हुआ था जिसमें भारत को डेढ़ लाख खुराके प्राप्त हुई थीं।
देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अप्रैल महीने में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी को आपात मंजूरी दे दी गई थी। कुछ शर्तों के साथ इस वैक्सीन को आपात मंजूरी दे दी गई थी।