2DG हुई लॉन्च - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च की कोरोना की देसी दवा



  • डीआरडीओ की कोविड के इलाज में कारगर दवा 2डीजी लॉन्च
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को सौंपी पहली खेप

दिल्ली (डेस्क) - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ के मुख्यालय में कोरोना की देसी दवा की पहली खेप लॉन्च कर दी। आज से 10 हजार मरीजों को कोरोना की देसी दवा 2-DG दी जा सकती है।

एक कार्यक्रम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की विकसित इस दवा को लॉन्च कर दिया गया है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, डीआरडीओ के वैज्ञानिक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

2डीजी का उत्पादन देश की दिग्गज दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब कर रही है। यह दवा सैशे के रूप में उपलब्‍ध है। जैसे आप ORS या ENO को पानी में घोलकर पीते हैं, वैसे ही इसे भी पानी में मिलाकर ले सकेंगे। इस दवा को सबसे पहले दिल्ली के डीआरडीओ कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिया जाएगा।