लखनऊ - UP बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है। अगर आपके पास बोर्ड परीक्षा से जुड़ा कोई शेड्यूल पहुंचा तो तो सावधान हो जाइए। ये फर्जी शेड्यूल है। बोर्ड ने इसे फर्जी करार दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अभी हम यही तय कर रहे हैं कि कौन सी परीक्षा ली जाए और कौन सी नहीं।
यूपी बोर्ड सचिव ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे। यह भी तय है कि इस तरह की फर्जी सूचना प्रसारित करने वालों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई भी होगी।