को-विन पर दिखने लगा स्पुतनिक-वी का ऑप्शन




दिल्ली (डेस्क ) - भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच महामारी से लड़ाई के लिए अब एक और वैक्सीन आ गई है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी अब बुकिंग के लिए कोविन ऐप पर उपलब्ध हो गई है।  बता दें कि इससे पहले 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड लगाई जा रही थी।

भारत में एक मई को स्पुतनिक वी की पहली खेप रूस से हैदराबाद पहुंची थी , इसकी दूसरी खेप 14 मई को भारत पहुंची थीं। अब इसी हफ्ते से चिन्हित स्थानों पर स्पुतनिक-वी का इस्तेमाल शुरू हो गया है। यहां तक की अब इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है।

डॉ रेड्डीज के अनुसार, वैक्‍सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंग हो गई है। पहली डोज हैदराबाद में 14 मार्च को लगाई गई। कंपनी ने अभी राज्‍यों को सप्‍लाई पर कुछ नहीं कहा है। एक बयान में यह जरूर कहा गया कि सरकार और निजी क्षेत्र से उसकी बातचीत चल रही है ताकि वैक्‍सीन दूर-दराज तक पहुंच सके।

वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया गया कोविन पोर्टल अब वेबसाइट पर स्पुतनिक-वी का ऑप्शन दिखा रहा है, यानी अब अगर आप कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करेंगे तो उसमें स्पुतनिक-वी का ऑप्शन भी दिखाई देगा।

  • कोविन पोर्टल का लिंक -  https://www.cowin.gov.in/home