आयुष मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कोरोना से जुड़ी हर जानकारी ले सकेंगे मुफ्त



  • आयुष मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मुफ्त में ले सकेंगे कोरोना से जुड़ी हर जानकारी

दिल्ली डेस्क - कोरोना महामारी के बीच आयुष मंत्रालय ने हेल्पलाइन 14443 नंबर जारी किया है। यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री है और कोरोना से जुड़ी जानकारी और सवालों के लिए जारी किया गया है। कोरोना परामर्श हेल्पलाइन नंबर सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 6 बजे से आधी रात तक पूरे भारत में उपलब्ध रहेगा, यह जानकारी आयुष मंत्रालय द्वारा दी गई है।

हेल्पलाइन जारी करते हुए मंत्रालय ने बताया कि आयुष की विभिन्न धाराओं, जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और सिद्ध के विशेषज्ञ आम जनता के प्रश्नों के समाधान के लिए इस नंबर पर विशेषज्ञ हमेशा उपलब्ध होंगे।

आयुष प्रणाली स्वास्थ्य और लोगों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणालियों में से हैं और देश में औपचारिक रूप से मान्यता प्राप्त हैं।