लखनऊ - अब घर बैठे कोरोना जांच कराना आसान हुआ। शुक्रवार से मोबाइल टेस्टिंग वैन सेवा का शुभारंभ हो गया। डीएम अभिषेक प्रकाश ने झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर काफी हद तक काबू में नजर आ रही है, लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है।
प्रशासन का कहना है कि अगर समय पर लोगों की जांच होती रहे तो संक्रमण फैलने में काफी मदद मिलेगी। इसी वजह से प्रशासन ने जिले में मोबाइल सेवा का शुभारंभ किया है ताकि जो लोग लैब या अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनको घर बैठे इसका लाभ मिल सके। डीएम ने 15 सरकारी और सात निजी लैब की टेस्टिंग वैन को रवाना किया। जिलाधिकारी के मुताबिक पाजिटिविटी दर तीस से घटकर आज 1.5 ही रह गई है।
इसके अतिरिक्त हमारी 246 आरआरटी, जिसमें हमारी चेतक भी है। उनके द्वारा भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी भी व्यक्ति को टेस्टिंग कराने में कोई असुविधा न हो। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नंबर 0522-4523000 पर कॉल करके अपने घर पर ही टेस्ट कराया जा सकता है।