12वीं बोर्ड परीक्षा एवं अन्य एंट्रेंस एग्जाम पर आज हो सकता है बढ़ा फैसला



दिल्ली - केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज (23 मई ) को एक मीटिंग का आयोजन करने जा रहे हैं ,इस मीटिंग में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं और अन्य एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन पर चर्चा की जायेगी। इस बैठक में सभी राज्यों/ केंद्र शाषित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री ,शिक्षा सचिव और राज्य बोर्डों के अध्यक्ष एवं स्टेकहोल्डर भी शामिल रहेंगे।

बता दें इससे पहले भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में इस विषय पर एक बैठक की जा चुकी है ,जिसमे सभी राज्यों से सुझाव मांगे गए थे। गौरतलब है कि अप्रैल में कोरोना वायरस के कारण बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था एवं CBSE बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं को कैंसिल करके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने का फैसला किया था।