सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को लेकर तारीखों की घोषणा और एग्जाम पैटर्न के लिए 1 जून को घोषणा की जाएगी



दिल्ली (डेस्क)  - केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों, शिक्षा राज्य मंत्री, विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों के साथ 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के महामारी के बीच आयोजन को लेकर आज(23 मई )  हुई वर्चुअल मीटिंग के दौरान, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किया जा सकता है।

सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को लेकर तारीखों की घोषणा और एग्जाम पैटर्न के लिए 1 जून 2021 को घोषणा की जाएगी। इसी प्रकार, प्रवेश परीक्षाओं (जेईई मेन, नीट आदि) का  प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजन किया जाएगा।