DRDO की कोरोना दवा 2-DG अब बाजारों में भी मिलेगी, जल्द जारी होगी दूसरी खेप



दिल्ली - कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा 2-डीजी की दूसरी खेप गुरुवार को जारी कर दी जाएगी। यह दवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित की है और इसका दूसरा बैच आज डॉ. रेड्डीज लैब द्वारा जारी किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, डीआरडीओ द्वारा विकसित 2डीजी दवा के 10,000 पाउच का दूसरा बैच आज निर्माता डॉ रेड्डीज लैब द्वारा जारी किया जाएगा। डीआरडीओ के अधिकारियों के अनुसार, 'दवा अब व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होगी।

कोविड-19 की दूसरी लहर से देश में जारी संघर्ष के बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप 17 मई को जारी की गई थी.

ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करती है ये दवा - रक्षा मंत्रालय ने आठ मई को एक बयान में कहा था कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही इस दवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं।