सात वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदली देश की तकदीर और तस्वीर - CM योगी आदित्यनाथ



लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सात वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकदीर व तस्वीर बदली है। नए भारत की आधारशिला रखने के साथ ही वैश्विक मंच पर देश मजबूत हुआ।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी ने जो भी बातें कहीं थीं उसे अक्षरशः लागू किया। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का ध्येय लिया और आज उनकी लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को बगैर भेदभाव के मिल रहा है।

उन्होने कहा “ हमें याद है कि मार्च 2020 में कोरोना की आहट होते ही देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने तेजी से निर्णय लेते हुए लॉकडाउन की घोषणा की। कोरोना काल में गरीब कल्याण योजना के माध्यम से समाज के निर्धन, वंचित, निराश्रित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की। प्रधानमंत्री द्वारा 'आत्मनिर्भर भारत' के अंतर्गत किये गए प्रयास अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुए हैं और अब सभी नागरिकों को कोविड से बचाव का कवर देने के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन मिलना, प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही संभव हुआ है।