CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली, अब 3 जुलाई को होगी सुनवाई



दिल्ली(डेस्क) - सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है | सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फैसला लेने के लिए समय दिया. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जून को होगी |

वहीं, सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार जल्द ही इस मामले में फैसला लेने वाली है | तब कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन एक बात का ख्याल रखें कि सरकार अगर पिछले साल से अलग कोई फैसला कर रही है यानी परीक्षा करा रही है तो आपको उसके लिए उचित कारण बताना होगा | बता दें कि पिछले साल परीक्षा स्थगित होने से पहले जो पेपर हो चुके थे, उनके औसत के आधार पर रिजल्ट घोषित किए गए थे |

इससे पहले 28 मई को मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को सोमवार 31 मई तक के लिए टाल दिया था | याचिकाकर्ता ने देशभर में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के बीच होने वाली 12वीं परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है |