दिल्ली (डेस्क) - कोविड-19 महामारी के चलते 10वीं के बाद सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। तमाम राज्यों और हितधारकों से मिले सुझावों एवं व्यापक विचार विमर्श के बाद मीटिंग में परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया।
इस बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है | कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है | बताया जा रहा है कि जब परीक्षाएं होंगी तो उसके बारे में अभिभावक को जानकारी जब परीक्षाएं होंगी तो उसके बारे में अभिभावक को जानकारी दी जाएगी |
पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक उपयुक्त व उचित क्राइटेरिया के आधार पर समयबद्ध तरीके से जारी किया जाए |