लखनऊ - उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश सरकार ने टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम किया जिसका नतीजा है कि कोरोना को नियंत्रित करने में बड़ी कामयाबी मिली है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 1500 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं जबकि 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38000 केस आए थे। राज्य में इस वक्त एक्टिव केसों के संख्या 30 हजार से भी कम है। प्रदेश लगातार कोरोना से जंग लड़ रहा है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंड का नारा दिया है। कहा जा रहा है कि प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों के पीछे यही मॉडल है।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में मंगलवार से सभी जिलों में 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन करीब 1.55 लाख युवाओं ने टीकाकरण कराया, जबकि 1.70 लाख का लक्ष्य रखा गया था।