चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह



लखनऊ, 02 जून । चाइल्ड लाइन को एक जून मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक बालिका का बाल विवाह चार जून 2021 को होने जा रहा है । बाल कल्याण समिति लखनऊ के आदेश पर वन स्टॉप सेंटर प्रभारी अर्चना, चाइल्ड लाइन से विजेंद्र शर्मा, थाना बीकेटी से उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह, महिला आरक्षी रेखा यादव की संयुक्त टीम बालिका के गांव पहुंची ।

बालिका के परिजनों से आयु प्रमाण संबंधित दस्तावेज मांगे गए, जो मौके पर नहीं मिले । ग्राम पंचायत के प्रधान व पुलिस के सहयोग से उच्च प्राथमिक विद्यालय से बालिका के शैक्षिक अभिलेख से पता चला कि बालिका अभी बालिग नहीं हुई है । टीम द्वारा बालिका के परिजन से बात की गई, उन्हें बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही शादी करने को कहा गया । परिजनों द्वारा लिखित दिया गया कि बालिका जब 18 वर्ष की पूर्ण हो जाएगी तभी उसकी शादी करेंगे नहीं तो उनके खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार कानून कार्यवाही की जाये ।

अत: आज एक बालिका को बाल विवाह से बचाया जा सका ।