रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर के चारबाग बस अड्डे पर किया प्रदर्शन



लखनऊ 01 जुलाई  2020  - वेतन विसंगतियों सहित अपनी मांगों को लेकर चारबाग बस अड्डे पर सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर संविदा चालक  परिचालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से  हैदर गढ़, रायबरेली, बाराबंकी, अवध, कैसरबाग उपनगरी चालकों परिचालकों ने रोडवेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि यदि वे वेतन विसंगति को जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो सभी संविदा चालक परिचालक सामूहिक रूप से अवकाश के लिए बाध्य होंगे

उक्त प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संगठन के मंत्री नीरज चतुर्वेदी ने बताया की कोविड-19 के अंतर्गत  मई माह का वेतन  रोडवेज प्रशासन द्वारा देने का वादा किया गया था वह अभी तक कर्मचारियों को प्राप्त नहीं हुआ है  जिससे कि चालक परिचालक आक्रोशित हैं जिसका प्रभाव कुछ देर के बाद ही बस्ती डिपो, मुरादाबाद डिपो  मैं रोडवेज का संचालन प्रभावित हुआ है जिसका  आक्रोश प्रदेश के अन्य डिपो पर भी पढ़ता हुआ नजर आ रहा है |

यदि रोडवेज प्रशासन ने  वेतन को लेकर के कोई ठोस कदम ना उठाया तो  प्रदेशभर के यात्रियों को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | इस संदर्भ  मैं उपनगरीय हैदरगढ़ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की कर्मचारियों का वेतन को लेकर के हमने उचित कार्रवाई कर दी है कर्मचारियों को थोड़ा सा इंतजार करना होगा।