IPE ग्लोबल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट द्वारा चलाये गए जिज्ञासा कार्यक्रम से छात्र हुए लाभान्वित



लखनऊ 17  जुलाई 2020 -(सूत्र)-  IPE ग्लोबल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट द्वारा चलाये गए जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 08 जिलों के  700  विद्यालयों में जिज्ञासा कार्यक्रम संचालित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था द्वारा चिन्हित संलग्न सूची के अनुसार जनपदों के 700 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर एवं शिक्षण सामग्री के माध्यम से शिक्षण एवं मानव संसाधन उपलब्ध कराया गया।  IPE ग्लोबल सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट जिज्ञासा संस्था की स्टेट कोऑर्डिनेटर हिमानी सभरवाल  ने बताया कि IPE CKD संस्था एवं समग्र शिक्षा के साथ नॉनफाइनेंशियल MOU हस्ताक्षरित किया गया है एवं
उक्त संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-2020 में लखनऊ जनपद में जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल टेक्नोलॉजी पर आधारित शैक्षणिक गतिविधियां की गई हैं वर्तमान में कोविद- 19 महामारी के दौरान संस्था के कर्मचारियों द्वारा दीक्षा पोर्टल हेतु कंटेंट एवं ट्रेनिंग का कार्य किया गया है।

हिमानी सभरवाल - कक्षा 1 से 8 तक के लिए पाठ्यक्रम पर आधारित विषय अनुसार डिजिटल सामग्रियों का निर्माण कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षक अभिभावक एवं छात्रों तक पहुंचाने में बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग किया जा रहा है जो  छात्र छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक एवं लाभ प्रिय है।