लॉकडाउन व कोरोना पर अखिल भारतीय छायाचित्रों एवं पेन्टिंग की आनलाइन प्रदशर्नी आयोजित



लखनऊ 19  अगस्त 2020 - शान-ए-अवध इकाई, यूथ हास्टल एशोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा "लाकडाउन व कोरोना पर अखिल भारतीय छायाचित्रों एवं पेन्टिंग आनलाइन प्रदशर्नी" का आयोजन किया गया। इस प्रदशर्नी में मुख्य अतिथि श्री जे.पी. शर्मा ,यूथ हास्टल एशोसिएशन ऑफ इण्डिया,उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय चेयरमैन थे। आनलाइन प्रदशर्नी में कलाकार,सम्पूर्ण भारतवर्ष के यूथ हास्टल सदस्य के अतिरिक्त मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। इकाई के चेयरमैन एस.एन.लाल ने बताया  कि  प्राप्त हुई पेन्टिंग व छायाचित्रों में से चयनित करके 40 कलाकारों की कला का प्रदर्शन आनलाइन प्रदर्शित किया गया।  इस प्रतियोगिता के लिए कुल 65 कलाकारों से 70 छायाचित्र व 102 पेन्टिंग प्राप्त हुईं थी।

इकाई के सचिव पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रदर्शन के बाद न्यायमण्डल कालाकारों के कृतियों को चयनित करके प्रथम,द्वितीय,तृतीय व 2 कान्सोलेशन मेडिल की घोषण करेगा। इनमें 3 श्रेणी होगी,कलाकार (पेन्टिंग-छायाकार),सामान्य श्रेणी व बच्चों की। इस प्रदशर्नी में प्रमाणपत्र सभी को दिये जायेंगे। साथ ही इस दौरान यूथ हास्टल की संक्षिप्त जानकारी दी,ताकि कलाकार अपनी कला में यूथ हास्टॅल की गतिविधियों का लाभ उठा सके। इस प्रदर्शनी में खुशी फाउण्डेशन व नार्थ इण्डिया जर्नालिस्ट वेलफेअर एसोसिऐशन ने भी अपना सहयोग दिया ।इस  प्रदशर्नी का उद्देश्य था कि लोग कोरोना व पर्यावरण के प्रति जागृत रहें,क्योंकि कोराना से बचना जहां ज़रुरी है, वहीं पर्यावरण को भी चाना ज़रुरी है, क्योंकि लॉकडान के समय देखा गया पर्यावरण में अत्याधिक सुधार हुआ, जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है ।