उत्तर प्रदेश : फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 जिलों के DM समेत 8 अफसरों के तबादले



लखनऊ  - यूपी में शनिवार प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी सहित आठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनके आलावा दो जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किए गए हैं। इसके एक दिन पहले 18 आइएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। शासन स्तर पर भी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है जिनमें लगभग आधा दर्जन विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव बदले गए हैं।

शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। अभी तक जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक रहे संजय कुमार खत्री अब डीएम प्रयागराज होंगे। यूपीआरआरडीए के सीईओ सुजीत कुमार को डीएम कौशांबी के पद पर तैनात किया गया है। कौशांबी के डीएम अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास के साथ जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक का दायित्व दिया गया है। विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र को डीएम बहराइच का पद सौंपा गया है। बहराइच के डीएम रहे शंभू कुमार अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा होंगे।

इसके पहले, बृहस्पतिवार देर रात 18 आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया। इनमें छह जिलों गाजियाबाद, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी व बिजनौर में नए डीएम तथा गोरखपुर व झांसी मंडलों में नए मंडलायुक्तों की तैनाती की गई थी। शासन स्तर पर कई विभागों के चर्चित अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया।