पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित



दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। सोमवार, शाम 5 बजे पीएम मोदी जनता से रूबरू होंगे और अपनी बात कहेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो किस विषय पर चर्चा करेंगे।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है।  इसके अलावा पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं। वह लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतनें और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं।

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नज़र आ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 636 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल एक लाख 74 हजार 399 लोग ठीक भी हुए हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है।