पीएम के मुफ्त कोरोना वैक्सीन के ऐलान व गरीब कल्याण अन्न योजना दिवाली तक बढ़ाने के फैसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार



लखनऊ - पीएम मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए 21 जून से सभी को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराने का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब कल्याण योजना को दिवाली तक आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व का ही फल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र को चरितार्थ करता है। उत्तर प्रदेश के समस्त लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ  लड़ाई में प्रधानमंत्री ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वान किया है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। कोई भी कोविड टेस्ट से न हिचकिचाएं। अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें।